नई दिल्ली।
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने आज भारतीय वायुसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया का स्थान लिया है। भदौरिया आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे पहले 13 सितंबर को वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने लड़ाकू विमान में अपनी अंतिम उड़ान भरी थी।
वीआर चौधरी का करियर दिसंबर 1982 में वायुसेना की फाइटर स्ट्रिम में बतौर फाइटर पायलट कमीशनिंग से हुआ था। ये MiG-21, MiG-23MF, MiG-29 और Su-30MKI जैसे लड़ाकू विमान उड़ाने में महारथी कहे जाते हैं। इन्हें अब तक 3800 घंटे से ज्यादा देर तक लड़ाकू विमान उड़ाने का अनुभव है।