हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
बाल विकास परियोजना भेटुआ के अंतर्गत संचालित पूरब दरवाजा नंदघर के प्रांगण मे नुकड़ नाटक का विमोचन किया गया ।जिसमे स्कूली बच्चों व ग्रामीण महिलाओं ने भागीदारी लिया। इस नाटक के माध्यम से रमेश कुमार के द्वारा लोगो को कोरोना, डेंगू और मलेरिया बीमारी के बारे मे जागरूक किया गया । साथ ही कोरोना की टीका लगवाने के लिए बताया गया जिससे हमारे समाज मे फैले अफवाएं को कम किया जा सकें l सही जानकारी के साथ आगे बढे, जो टीका नहीं लगवाए है ,वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लगवाए l घर मे सोने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें l इस मौके पर स्कूली बच्चों ने भी गीत संगीत व नित्य पेश कर ग्रामीण लोगो दिल जीत लिया l इस कार्यक्रम मे ऋचा सिंह, काजल गुप्ता, मीरा यादव , शशिलता सिंह सहायिका, मनोज, सुरेश कुमार, रंजीत, सुभाष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।