लखनऊ।
आरूहि विकास संस्थान- लखनऊ द्वारा वोडाफोन आइडिया, नई दिल्ली के वित्तीय सहयोग तथा आई०पी०ई ग्लोबल सी०के०डी- लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के आठ जिलों सीतापुर, लखीमपुर,उन्नाव, कानपुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी तथा शाहजहांपुर के चिन्हित ऐसे 70 शिक्षक शिक्षिकाओं ,अनुदेशक एवं शिक्षा मित्र जो अपने कार्य क्षेत्र के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये दुर्भाग्यवश कोरोना वैश्विक महामारी के काल के गाल में समा गए , के परिवारो को अतिआवश्यक खाद्य सामग्री वितरण परियोजना का आरंभ किया गया। इस क्रम में खाद्य सामग्री की पहली खेप का वितरण लखीमपुर एवं सीतापुर के 24 दिवंगत शिक्षक शिक्षिकाओं ,अनुदेशक एवं शिक्षा मित्र के आश्रित परिवारों को डॉ ओ. पी. गुप्ता डायट प्राचार्य- लखीमपुर खीरी के गरिमामयी उपस्थित में किया गया। इस परियोजना के प्रोजेक्ट हेड डी .नागेश्वर राव द्वारा यह बताया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत अतिआवश्यक खाद्य सामग्री का आगामी एक वर्ष तक वितरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। डायट प्राचार्य ने आरूहि विकास संस्थान एंड टीम के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ऐसे प्रयास समाज के लिए अत्यंत सहयोगी सिद्ध होने वाले हैं।