संवाददाता -इंडेविन टाइम्स
अमेठी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जनपद अमेठी द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम् एवं मध्यान्ह भोजन नियमावली 2015 के अन्तर्गत लॉकडाउन अवधि एवं गीष्मावकाश के दौरान (01 सितम्बर 2020 से 28 फरवरी 2021 138 / 124 दिवस) खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत बच्चों को उपलब्ध कराते हुए वितरण का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर फीड कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 07.09.2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद अमेठी द्वारा पुनः प्रेरणा पोर्टल पर 138 / 124 दिवस के वितरण की फीडिंग की समीक्षा की गयी।जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि जनपद में मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में से 443 परिषदीय प्रा०वि० / उ०प्रा०वि० / कम्पोजिट एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को बार बार निर्देशित किये जाने के बाद भी अद्यतन शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है।जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसे विद्यालयों द्वारा बच्चों को खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत उपलब्ध कराया गया अथवा नही।इस सम्बन्ध में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / इ० प्रधानाध्यापक को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए विलम्बतम दिनांक 12/09/2021 की सायं तक अपने विद्यालय में नामांकित शत प्रतिशत छात्रों को खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत का वितरण कराते हुए प्रेरणा पोर्टल पर वितरण की सूचना फीड कराये जाने हेतु निर्देशित दिया गया ।इसके अलावा 24 राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों तथा 4 मदरसों में भी उनके विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक नामांकित बच्चों को परिवर्तन लागत एवं खाद्यान्न वितरण की फीडिंग न किये जाने के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही किये जाने तथा फीडिंग पूर्ण कराये जाने हेतु क्रमशः जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी जनपद अमेठी को अपने स्तर से निर्देशित किये जाने हेतु पत्राचार किया गया है।
No comments
Post a Comment