वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आप गाड़ी न चला सकते हैं न उससे जुड़ा कोई काम कर सकते हैं। ऐसे में कामर्शियल वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट एचएसआरपी लगवाए जाने की अंतिम तारीख 30 सितंबर करीब है। जिन वाणिज्यिक वाहनों का संचालन कर रहे स्वामियों ने नहीं लगवाई है वह तत्काल लगवा लें। अगर तय समय सीमा के अंदर आपने अपने वाहन में एचएसआरपी नहीं लगवाया तो आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ेगा।
वहीं, जिन निजी वाहनों के पंजीयन के अंतिम का नंबर 0 और 1 है उन वाहन स्वामियों को एचएसआरपी लगवाए जाने की तिथि भी नजदीक है। 15 नवंबर तक वाहन स्वामियों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना जरूरी होगा।
नंबर प्लेट की आखिरी संख्या अंतिम तारीख
0 और 1 15 जुलाई 2021
2 और 3 15 अक्टूबर 2021
4 और 5 15 जनवरी 2022
6 और 7 15 अप्रैल 2022
8 और 9 15 जुलाई 2022