हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
भारत देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गोविंद बल्लभ पंत की जयंती मनाई गई ।
अमेठी जनपद के गौरीगंज स्थित जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर मनाई गई । गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक के द्वारा उनकी प्रतिमा पर धूप दीप जलाकर माल्यार्पण किया।उनके माल्यार्पण के बाद कार्यालय पर उपस्थित समस्त स्टाफ द्वारा उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए । लोगों को संबोधित करते हुए डॉ अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव आगे बढ़ना चाहिए ।उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए राजेश मिश्र ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जन्म 10 सितंबर 18 87 में हुआ था तथा उनकी मृत्यु 7 मार्च 1961 को हुई। उन्होंने प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी और वरिष्ठ भारतीय राजनेता के रूप में देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। थे। वे उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम मुख्य मन्त्री और भारत के चौथे गृहमंत्री थे। उनके कार्यो से प्रभावित होकर सन 1957 में उन्हें भारतरत्न से सम्मानित किया गया। गृहमंत्री के रूप में उनका मुख्य योगदान भारत को भाषा के अनुसार राज्यों में विभक्त करना तथा हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करना था ।
इस अवसर पर राम कुमारी, स्टेनो राजेश कुमार ,शिवदत्त मिश्र सहायक लेखाकार ,नरेंद्र सिंह सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ,सुमन मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी शाहगढ़ ,डीसी एमडीएम अरुण त्रिपाठी ,जितेंद्र यादव, शिक्षक अरविंद कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
No comments
Post a Comment