कानपुर
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 3150 ग्राम सोना और जेवर के साथ पकड़े गए कोरियर कंपनी के चारों डिलीवरीमैनों को छोड़ दिया गया है। आयकर और जीआरपी ने दो दिन की पूछताछ में टैक्स चोरी के सोने के नेटवर्क से जुड़ी कई जानकारियां जुटाई हैं। आयकर विभाग ने कोरियर कंपनी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। पकड़े गए सोने के बिस्किट, ज्वैलरी और डायमंड जीआरपी के मालखाने में सुरक्षित है। कोई दावेदार अभी सामने नहीं आया है।
जीआरपी डिप्टी एसपी कमरुल हसन के मुताबिक दिल्ली की कोरियर कंपनी साईं एयर पार्सल सर्विस के चार एजेंटों से पूछताछ में टैक्स चोरी के नेटवर्क का पता चला है। इन सभी को सेंट्रल से पकड़ा गया था। कई चक्र पूछताछ हुई है। जीएसटी, आयकर विभाग ने अलग-अलग पूछताछ की है। इनका नेटवर्क बहुत लंबा है। सेंट्रल पर पकड़े गए माल को ठिकाने लगाने वाले दस हैंडलर के बारे में डिटेल नहीं मिल पाई है। सभी के मोबाइल नंबर चारों एजेंटों के पकड़े जाने के बाद से ही बंद हैं।