० जलभराव में बह गई सड़क ,जिम्मेदार खामोशफोटो -जल भराव में गायब हुई सड़क
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जिलें के विकास खंड भेटुवा के गाँव पिण्डोरिया में मनरेगा योजना से निर्मित सड़क आज भी अधूरी है। सड़क पर मिटटी भी नही पडी और जलभराव से मुक्ती के लिए जलनिकासी पुलिया का निर्माण भी नही हुआ। गांव के लोग पानी में आज भी सड़क और पुलिया को ढूंढ रहे है। इस तरह योजनाओं में खेल चल रहा है। लेकिन अधिकारी कर्मचारी मनरेगा कानून की धज्जिया उड़ाने से बाज नही आ रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अमरजीत के घर से राम प्रताप बनवासी के घर तक मनरेगा से सड़क का निर्माण का प्रस्ताव पारित है ।इस सड़क में 72 हजार रुपयें की लागत आनी है ।लेकिन सड़क भी बनपायी ,अतिवृष्टि से जलभराव की समस्या से लोग जूझ रहे है। पूर्व प्रधान का कहना है कि जितना प्रस्ताव था उतनी सड़क बन गयी ।ग्रामीणों का अरोप निराधार है।वे साजिशन आरोप लगा रहे है। वह प्रशासन से शिकायत कर मामलें की जांच कराए। निष्पक्ष जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा ।