देश

national

शिक्षकों ने जनपद के बीआरसी केंद्रों पर दिया धरना

Tuesday, September 14, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी ।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों/शिक्षिकाओं शिक्षामित्रों ,अनुदेशकों, रसोईया ,आंगनबाड़ी (एक छत के नीचे काम करने वाले कार्मिकों)द्वारा 21 सूत्री मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष  अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में अमेठी जनपद के 13 बीआरसी केंद्रों पर  एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया ।शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली,कैशलेस चिकित्सा सुविधा,17140 व 18150 की वेतन विसंगति दूर करने,संविलयन निरस्त,  शिक्षकों की पदोन्नति , ऑनलाइन के नाम पर शिक्षकों का शोषण ,सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण, शिक्षामित्रों अनुदेशकों विशेष शिक्षकों को स्थाई करने,रसोइयों को स्थाई करते हुए न्यूनतम मानदेय ₹10000करने, वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश ,उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा विधेयक अधिकरण वापस लेने,सामूहिक बीमा की धनराशि 1000000 रुपए, की जाए।आंगनवाड़ी सहायिका को 10000 तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रुपए 15000 मानदेय, प्रतिमाह करने जैसी समस्याओं को लेकर आंदोलनरत है।

इसी क्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहगढ़ में ब्लॉक अध्यक्ष शशांक शुक्ल, भादर में के के पाठक, बहादुरपुर के प्रांगण में ब्लॉक अध्यक्ष  वीरेन्द्र कुमार यादव ,संग्रामपुर में डॉ नागेन्द्र सिंह ,भेंटुवा में राज बहादुर शर्मा ,अमेठी में अविनाश शुक्ला के नेतृत्व में किया गया। 

इस अवसर पर शशांक शुक्ल,अशोक मिश्र, अरुण सिंह,वीरेंद्र यादव कल्पना मिश्रा, कमलेश कुमार यादव,  संजय कुमार, किरन सिंह, अरुण कुमार,  प्रदीप कुमार अवस्थी, दिलीप कुमार  रिम, रामजी सोनकर, गिरीश कुमार  अखिलेश कुमार, रविप्रकाश तिवारी,  सतीश सिंह, अभिज्ञान पाण्डेय, शिवानी दीक्षित, नवीन ,विनोद यादव , रामबरन , रामकृष्ण , विवेक सिंह,धर्मराज यादव , विजय सहित सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रहे।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group