देश

national

शिवमूरत सिंह महाविद्यालय में खेल एकेडमी प्रतियोगिता का हुआ समापन

Thursday, September 16, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

अमेठी जनपद  के विकास खंड भादर के त्रिसुंडी में स्थित त्रिभुवन सिंह इंटर कॉलेज एवं शिव मूरत सिंह महाविद्यालय में  खेल एकेडमी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 14 एवं 15 सितंबर को किया गया था। जिसकी शुरुआत ब्लाक प्रमुख भादर प्रबीन कुमार सिंह ने किया था। 15  सितम्बर को बीजेपी  नेता काशी तिवारी के द्वारा प्रतियोगिता का  समापन किया गया। इसका  आयोजन ऑल इंडिया यूथ स्पोर्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया ।प्रतियोगिता में  10 जनपदों के एथलीट वॉलीबॉल और कबड्डी टीम के लगभग 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।जिसमें पुरुस्कार का वितरण क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा  काशी प्रसाद  तिवारी व प्रबंधक  प्रवीण कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता आदर्श प्रताप सिंह कोच ,अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता  सर्वेंद्र सिंह, ऋषभ सिंह , शिव सिंह, शिवम पाल और ऋषभ अग्रहरी के देखरेख में संपन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में प्रशांत सिंह आसुतोष तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group