देश

national

69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की चेतावनी- 27 सितंबर को करेंगे UP विधानसभा का घेराव

Sunday, September 12, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ 

प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना लखनऊ में 85वें दिन भी जारी है। दो दिनों की बारिश के बाद भी प्रदर्शनकारी लखनऊ के ईको गॉर्डन से हटने को तैयार नहीं हैं। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर 26 सितंबर तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे।

ओबीसी एससी संगठित मोर्चा के विजय यादव ने बताया कि ओबीसी और एएससी वर्ग की करीब 20 हजार सीट दूसरे समुदाय के लोगों को दे दी गई है। इसकी वजह से वह लोग नौकरी से वंचित हैं। प्रदर्शनकारी ओबीसी में 27 फीसदी और एससी में 21 फीसदी आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। हम बीते कई महीनों से मंत्री से मुख्यमंत्री तक को मांग पत्र दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group