देश

national

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए सेवानिवृत्त शिक्षक

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के निर्देशन में मनीषी महिला महाविद्यालय के सभागार,गौरीगंज में सकुशल संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अमेठी के शिक्षा क्षेत्र के महामना जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी ने की ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  सांसद  अमेठी, स्मृति जुबिन ईरानी जी रही।विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री माननीय सुरेश पासी रहे। इनके अतिरिक्त मंचासीन माननीयों में जिला पंचायत अध्यक्ष-अमेठी माननीय राजेश मसाला ,भा.ज.पा.जिलाध्यक्ष एवं डॉ. अनिल त्रिपाठी  सहित अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी के संरक्षक दादा पारसनाथ पांडेय  की उपस्थिति सभी में ऊर्जा और उत्साह का संचार कर रही थी। मंचासीन दीर्घा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद  कुमार पाठक  की गरिमामयी उपस्थिति अह्लादित करने वाली थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणि की वंदना और मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती एवं डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णऩ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपदान के साथ प्रारंभ हुआ।तदुपरान्त मुख्य अतिथि  के कर कमलों द्वारा वर्ष-2021में सेवानिवृत्त समस्त सम्मानित गुरुजनों को अंगवस्त्र ,काष्ठ माला एवं रामचरितमानस प्रदान कर अलंकरण किया गया।इस पावन अवसर पर  सांसद अमेठी स्मृति ईरानी ने जनपदीय अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र  को भी अंगवस्त्र प्रदान कर उनका अलंकरण किया।अलंकरणोपरांत सांसद महोदया ने अपना उद्बोधन दिया।इस अवसर पर गुरुजनों को समर्पित डॉ. अर्चना "ओजस्वी" जी का गीत प्रशंसनीय रहा।

उ.प्र.प्रा.शि.संघ-अमेठी के संरक्षक दादा पारसनाथ पांडेय एवं जनपदीय अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र  के उद्बोधनोपरांत अंतत:अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही आज के इस सफल कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। इस सफल कार्यक्रम के संचालन शशांक शुक्ल जी किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक परिश्रम करने वाले जनपदीय कार्यसमिति के समस्त सम्मानित सदस्यों,समस्त ब्लाक इकाइयों के सम्मानित अध्यक्षगण/मंत्रीगण तथा अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने वाले समस्त सम्मानित जनपदीय शिक्षक बंधुओं एवं शिक्षिका बहनों के प्रति उ.प्र.प्रा.शिक्षक संघ,जनपद-अमेठी हार्दिक आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर शशांक शुक्ल, वीरेन्द्र कुमार यादव संयुक्त मंत्री,अरुण सिंह,वैष्णवी नंदन शुक्ल,अरविंद कुमार,रावेंद्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group