नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसी सरकार का नाम लिए बगैर गम्भीर आरोप लगाया कि पैसे और पहुंच वालों को सरकारी नौकरियां मिल रही है। केजरीवाल ने ट्वीट कर सोमवार को कहा कि बेरोजगारी चरम पर है। गोवा के युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही है। सरकारी नौकरियां सिर्फ पैसे वालों और ऊंची पहुंच वालों के लिए है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर गोवावासियों से चर्चा करने के लिए गोवा आ रहा हूं।
गौरतलब है कि गोवा के साथ-साथ पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात और उत्तर प्रदेश पांच राज्यों में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं। इन राज्यों में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। यहां जनसभाएं एवं दौरा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की मांग अभी से बढ़ गई है। इन सभी राज्यों के पार्टी पदाधिकारी अपने यहां किसी न किसी माध्यम से केजरीवाल को बुलाना चाह रहे हैं।