देश

national

पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के 3 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Thursday, September 16, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

नई दिल्ली

पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के तीन ठिकानों पर इस वक्त केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम सुबह साढ़े आठ बजे कार्रवाई के लिए पहुंची थी। हर्ष एक फैलोशिप के लिए जर्मनी गए हुए हैं। घर पर उनकी बेटी सरूर मंदर मौजूद थीं। कहा जा रहा है कि ये छापेमारी उनके एनजीओ के दफ्तर सहित तीन अलग-अलग लोकेशन पर कर चल रही है। उधर सूत्रों का ये भी कहना है कि आज ही हर्ष मंदर और उनकी पत्नी विदेश के लिए रवाना हुए हैं।  जिन जगहों पर इस वक्त छापेमारी चल रही है वो है- वसंत कुंज में उनके घर, सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज यानी उनका ऑफिस और महरौली में कार्यकर्ता द्वारा संचालित बच्चों के घर पर भी कथित तौर पर ईडी ने छापा मारा है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group