लखनऊ।
डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का खतरा देखते हुए रात्रि कर्फ्यू का हर हाल में पालन कराया जाए। इसके तहत सभी बाजार रात दस बजे तक बंद कराए जाएं। पुलिस लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करे। शनिवार को हजरतगंज कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी ने साइबर सेल, महिला थाना और महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया।
कोतवाली में डीजीपी ने फरियादियों से बात की। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। कई प्रदेशों में सक्रिय मरीजों की संख्या अधिक है। ऐसे में कोताही नहीं बरती जा सकती। मीडियाकर्मियों ने डीजीपी से बाजार तय समय से पहले बंद कराए जाने का सवाल किया तो डीजीपी ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहता है। ऐसे में सभी जगह दस बजे तक दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी लोगों को जागरूक करना चाहिए।
9.30 बजे से ही एनाउंसमेंट कराएं
डीजीपी ने कहा कि पुलिस को व्यावहारिक तौर पर रात 9.30 बजे से ही बाजार बंद कराने के लिए एनाउंसमेंट करना चाहिए, जिससे 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं। डीजीपी के मुताबिक हाल के दिनों में कई जगह रात्रि कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं। ऐसे लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मगर हमारा मकसद लोगों को जागरूक बनाना है, जिससे व्यापारी खुद समय पर दुकान बंद कर दें।
No comments
Post a Comment