देश

national

लूट की योजना बना रहे 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, शातिर अभियुक्तों के पास से एक तमंचा व 02 कारतूस बरामद

Friday, September 17, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

 
राम अनुज यादव - ब्यूरो चीफ (इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क )

प्रतापगढ़

० चोरी मे प्रतापगढ़ इंफ्राटेल मोबाइल टावर के टेक्नीशियन दिलीप यादव और सीतापुर ATC टावर के टेक्नीशियन विजय बहादुर सरोज और उसके भाई तेज बहादुर सरोज (पूर्व गार्ड चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड) चोरों की करते थे मदद 

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में दिनांक 15.09.2021 की रात्रि को थाना बाघराय पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के कुण्डा मोड़ बिहार, नहर पुलिया के पास से लूट/छिनैती की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों मुलायम यादव पुत्र बसंतलाल , ललित सिंह पुत्र राजाबाबू,  राजेन्द्र यादव उर्फ चुल्ले पुत्र छेदीलाल यादव, ब्रजेश कुमार पुत्र राधेश्याम,बसन्त लाल यादव पुत्र स्व0 कड़ेदीन यादव को चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि इनके चार साथी मौके से अन्धेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 05 अदद इस्तेमाल चोरी की बैटरी एवं 10000/- रूपये नकद बरामद किया गया। 

गिरफ्तार छः अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जो चारों लोग मौके से फरार हो गये वे हमारे साथी थे। हम सभी लोग मिलकर लूट/छिनैती/चोरी का काम करते है, आज भी हम लोग यहां इकट्ठा होकर कहीं लूट करने की योजना बना रहे थे, हमारे पास से जो बोलेरो गाड़ी बरामद हुयी है, उसका प्रयोग हम लोग लूट/छिनैती/चोरी की घटना कारित करने के लिये करते है और जो 05 इस्तेमाली बैटरियां बरामद हुयी हैं। हम सभी लोगों ने मिलकर दिनांक 16/17 अगस्त 2021 को रामगढ़ बनोही ग्राम में स्थित मोबाइल टॉवर से 22 बैटरियां चुराई थी (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 229/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।) तथा जनवरी 2020 में नौवढ़ियां गावं में स्थित मोबाइल टॉवर से 24 बैटरियां चुराई थी (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।)  और ब्लॉक बिहार के सामने स्थित टाईनी शाखा से इनवर्टर की बैटरी व प्रिन्टर चुराया था (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 196/21 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।) । उक्त सभी बैटरियों/प्रिन्टर में से यही 05 बैटरियां हमारे पास बची है वाकी सभी को हम लोगों ने कम दामों में बेंच दिया व बिक्री से मिले पैसों को आपस में बांट लिया। हमारे पास से जो पैसे बरामद हुये है, वह रामगढ़ बनोही से चुराई बैटरियों के बिक्री किये हुये पैसों में से बचे हुये शेष पैसे है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group