देश

national

योगी सरकार का तोहफा, एक लाख वर्कर्स को फ्री मिलेगा टैबलेट

Saturday, September 11, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही आम लोगों के साथ-साथ स्किल्ड वर्कर्स को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। स्किल्ड वर्कर्स को सर्विस देने के लिए एक लाख नि:शुल्क टैबलेट दिए जाएंगे तो आम लोगों को रोजमर्रा की सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

कौशल विकास मिशन के तहत तैयार किए गए वेब पोर्टल (www.sewamitra.up.gov.in) के अलावा एप और कॉल सेंटर 155330 के माध्यम से लोगों को रोजमर्रा से जुड़ी सेवाएं दी जा रही हैं। इससे एक तरफ लोगों को रोजमर्रा की सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ स्किल्ड वर्कर्स को रोजगार मिल रहा है। स्किल्ड वर्कर्स रोजगार के लिए पोर्टल पर ही आवेदन कर सकते हैं। कौशल विकास मिशन की ओर से उन्हें ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। कौशल विकास मिशन के निदेशक कुनाल सिल्कू ने बताया कि सरकार की ओर से आम लोगों और स्किल्ड वर्कर्स के लिए बहुत अच्छी सेवा शुरू की गई है। सर्विस बुक करते ही प्रोवाइडर और रेट आ जाता है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग की ओर से अधिक से अधिक स्किल्ड वर्कर्स को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से 26 जिलों में सेवा मित्र सेवा की शुरुआत की गई है, जिसका अभी ट्रायल चल रहा है और जल्द ही शेष सभी जिलों में इसे शुरू किया जाएगा। इसके लिए 50 सीटर कॉल सेंटर तैयार किया गया है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group