उन्नाव ।
जनपद उन्नाव के थाना अचलगंज क्षेत्र के गांव बदलपुर पुरवा निवासी नाबालिक युवती के साथ गांव के ही रहने वाले युवक अंजनी ने रात में युवती के घर घुसकर बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया है । पीड़ित युवती ने युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि 8-9 सितंबर 2021 की रात को करीब 1:00 बजे उसी गाँव का रहने वाला युवक जबरन उसके घर घुस आया,युवती द्वारा शोर मचाने पर मौजूद युवक ने पीड़िता का मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । घटना के दौरान पीड़िता युवती के पिता रामौतार खेत गए हुए थे और माँ किसी आवश्य कार्य को लेकर गांव में किसी के घर गई हुई थी । इस मौके का फायदा उठाकर गांव के युवक अंजनी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। वही युवती ने बताया कि पिता रात्रि में जब खेत से घर वापस आए तो मौके पर मौजूद युवक ने पीड़िता के पिता को धक्का देकर मौके से फरार हो गया । घटना की पूरी जानकारी होते ही पीड़िता के परिजनों ने थाना अचलगंज में मैं घटना को लेकर तहरीर दी है । लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक पीड़िता को कोई न्याय नही मिला है ।