देश

national

फरियादियों के लिए बना गया स्थान (बैठका)

फोटो -रामगंज चौकी का नवनिर्मित बैठका
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

भादर/अमेठी। 

फरियादियों की समस्याओं को सुनने के लिए पुलिस चौकी रामगंज के प्रभारी ने आपसी सहयोग से बैठने के स्थान का निर्माण कराया ।जिसे आम बोलचाल की भाषा में बैठका कहा जाता है।

अमेठी जनपद के रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज चौकी के प्रभारी प्रमोद कुमार व उनके सहयोगियों ने आपसी सहयोग से एक नवनिर्मित बैठका का निर्माण कराया ।जिसमें आने जाने वाले अतिथियों  तथा फरियादियों की समस्याओं को सुना जा सके। लगभग ₹50000 की लागत से इस भवन (बैठके ) का निर्माण कराया गया। आपको बताते चलें कि अब  भी रामगंज पुलिस छप्पर के नीचे रहती है। जबकि रामगंज चौकी में पुलिस व उनके सहयोगियों के रहने के लिए स्थान सुरक्षित नहीं है। वह बरसात में जगह-जगह से रिसाव करता है ।जिससे रामगज चौकी पुलिस को ना चाहते हुए भी रात भर जागना पड़ता है ।अभी तक प्रशासन द्वारा चौकी के निर्माण के लिए कोई भी सहायता राशि नहीं दी गई। इस बारे में रामगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि बैठका का निर्माण पुलिस ने आपसी सहयोग से किया है। शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को बुलाकर इस नवनिर्मित बैठके का उद्घाटन कराया जाएगा।

फोटो -पुराना छप्पर


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group