देश

national

दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथों पर कार्यक्रम आयोजित

Friday, September 24, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर विकासखंड भादर में बूथों पर जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अमेठी जिले के विकास खंड  भादर में बूथो पर  दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बूथ समिति के सदस्य व बूथ के पन्ना प्रमुख ,शक्ति केंद्र प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये ।इस अवसर पर भाजपा  जिला उपाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख भादर प्रबीन कुमार सिंह ने  बताया है कि 25 सितंबर 2021 को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा यह संकल्प  लिया है कि किसानों की वर्तमान आय को दोगुना किया जाय।जिसे  पूरा करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में किसान कल्याण मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।इस कार्यक्रम में कृषि , कृषि विपणन एवं कृषि अनुसंधान तथा कृषि आधारित उद्योगों को सम्मिलित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 25 सितंबर 2021 को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय मेले का आयोजन पूर्वाहन 10:30 बजे से किया गया है।  विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाएंगे एवं लाभार्थी परक  योजनाओं की स्वीकृति पत्र/ प्रमाण पत्र /कृषि यंत्र वितरण/ पुरस्कार आदि का वितरण भी सुनिश्चित कराएंगे और किसान क्रेडिट कार्ड (के0सी0सी) की स्वीकृति पत्र का वितरण संबंधित विकासखंड की बैंक की शाखाओं के साथ समन्वय कर सुनिश्चित कराया जाएगा।इस कार्यक्रम में दिलीप  विश्वकर्मा,राधा मोदनवाल ,शक्ति केन्द्र संयोजक आशुतोष तिवारी,  शैलेश पांडे बूथ अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group