देश

national

7 दिन में किसान के हत्यारे नहीं हुए गिरफ्तार तो घेरेंगे पीएम आवास- चंद्रशेखर आजाद

                                

लखनऊ

यूपी के लखीमपुर-खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से मृतक के परिजनों को 45-45 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी दिए जाने का ऐलान कर दिया गया है। वहीं, विपक्ष यूपी सरकार को घेरने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।


आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर लखीमपुर-खीरी में हुई हिंसा की घटना में शामिल लोगों को सात दिनों के भीतर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह और उनके समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों से बात करनी चाहिए और लखीमपुर-खीरी जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करनी चाहिए।


आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर ट्वीट करते हैं, लेकिन किसानों की हत्या पर अब तक उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गुनाहगार खुले घूम रहे हैं। उनकी अगर सात दिनों के भीतर गिरफ्तारी नहीं की गई तो हम प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति दयनीय होने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देना चाहिए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group