लखनऊकोरोना की दूसरी लहर के दौरान लखनऊ के कई अस्पतालों में ऑक्सिजन की मारामारी देखने को मिली थी। जिसके बाद हालात सुधरते ही दोबारा से ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से ऑक्सिजन प्लांट की स्थापना की जाने लगी। ऐसे ही एक ऑक्सिजन जेनरेटर प्लांट का उद्घाटन गुरुवार को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में किया गया।
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुरुवार को बलरामपुर अस्पताल में तैयार हो रहे 960 एमएलडी के ऑक्सिजन जेनरेटर प्लांट का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि बलरामपुर अस्पताल में यह ऑक्सिजन जेनरेटर प्लांट इंडियल ऑयल के सीएसआर मद से लगवाया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. आरकेगुप्ता, इंडियल ऑयल के अधिकारी और बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर्स की उपस्थिति रही।