लखनऊ
बसपा के संस्थापक कांशी राम की पुण्यतिथि पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने अपने लोगों को सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में छोटे दल गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे और सिर्फ वोट काटेंगे।
मायावती ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा, सपा, समेत आप वोट के लिए जनता से वादे तो कर रही है, जो हवा हवाई है। उनमें तनिक भी दम नहीं है। विरोधी पार्टियां चुनावी घोषणापत्रों में कुछ ज्यादा ही प्रलोभन भरे चुनावी वादे करने वाली हैं।
बसपा सुप्रीमो ने कांशीराम स्मारक स्थल से कहा कि मैं चुनाव आयोग को लिखूंगी कि चुनाव से 6 महीने पहले सभी सर्वे पर रोक लगे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मामले में ऐसा हुआ था। बीजेपी पार्टी की मशीनरी अपने पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रही है। वो हिन्दू-मुस्लिम को भड़काने की कोशिश करेगी।