देश

national

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली

सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम ने अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर शैक्षणिक क्षेत्र में लौटने का निर्णय लिया है। सुब्रमण्यम ने यहां जारी एक बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि एक राष्ट्र का सेवा करना गौरव की बात है। अब वह अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर फिर से शैक्षणिक क्षेत्र में लौट रहे हैं। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके मार्गदर्शन, सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया।

सुब्रमण्यम ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी पूर्ण सहयोग मिला और आर्थिक सर्वेक्षण को तैयार करने में वित्त मंत्री ने पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में वित्त मंत्रालय के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय के सहयोगियों का पूरा सहयोग मिला और उनमें कुछ तो उनके अच्छे मित्र भी बन चुके हैं।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group