देश

national

17 अक्टूबर से नोएडा में बंद होगी गंगाजल की सप्लाई

नोएडा

नोएडा को गाजियाबाद से आने वाली गंगाजल की सप्लाई 17 अक्टूबर से बंद हो जाएगी। इसके बाद दिवाली वाले दिन 4 नवंबर से फिर यह सप्लाई बहाल होगी। गंग नहर की सफाई और प्रताप विहार गाजियाबाद स्थित प्लांट की मरम्मत के लिए यह ब्रेकडाउन लिया जाएगा।

नोएडा अथॉरिटी सप्लाई बंद होने के 10 दिन तक गंगाजल की सप्लाई करेगी। इसके बाद बाकी के दिनों में शहर में ट्यूबवेल से पानी सप्लाई होगी। ब्रेकडाउन की सूचना जल विभाग सहित नोएडा अथॉरिटी के अन्य विभागों को दे दी गई है।

अथॉरिटी में जल विभाग के डीजीएम आरपी सिंह ने बताया कि पूरी कोशिश है कि कहीं पर भी पानी का संकट न होने पाए। गंगाजल की सप्लाई न आने से कुछ इलाकों में प्रेशर की समस्या जरूर हो सकती है, लेकिन उसे भी दूर करने की कोशिश की जा रही है। जहां पर भी पानी की समस्या होगी वहां टैंकर भेजे जाएंगे। शहर में इस समय जो ट्यूबवेल चालू हैं उनको पूरी क्षमता के साथ चलवाया जाएगा।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group