देश

national

लखीमपुर खीरीः केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के घर पर नोटिस चस्पा

लखीमपुर खीरी। 

तिकुनिया कांड में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा मोनू को बयान दर्ज कराने के लिए क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को सुबह दस बजे तलब किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

इससे पहले आईजी लक्ष्मी सिंह ने मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा मोनू को पर्यवेक्षण समिति के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा मोनू की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इसके बाद पुलिस ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। इससे कयास लगाया जा रहा कि आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी शुक्रवार को हो सकती है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group