० 24 घंटे बिजली मिलने का दावा हुआ फेल
० जर्जर विद्युत तारों के सहारे विद्युत व्यवस्था
० विद्युत कटौती से जनता त्रस्त, कर्मचारी मस्त, प्रशासन बेखबर
हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
अमेठी शहर में लगातार हो रही विद्युत कटौती से क्षेत्र की जनता परेशान हो चुकी है। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । जनप्रतिनिधि भी समस्या समाधान के निदान के बजाय दोषारोपण पर लगे हुए हैं। बिजली कटौती की समस्या से क्षेत्रीय लोगों को निदान कब मिलेगा । इस पर बोलने को कोई भी सरकारी कर्मचारी अथवा जनप्रतिनिधि तैयार नहीं है। केवल कागजों पर बिजली की व्यवस्था चल रही है। विद्युत की अघोषित कटौती में जनता को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है जिसका जीता जागता उदाहरण अमेठी में मिल सकता है।
अमेठी के संग्रामपुर ,भादर, भेंटुवा, गौरीगंज, शाहगढ़ जामो सहित प्रमुख स्थानों पर बिजली कटौती से क्षेत्रीय जनता त्राहिमाम कर रही है। रात भर बिजली का लुकाछिपी का खेल जारी है। वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधि भी विद्युत व्यवस्था की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं । शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग बिजली की किल्लत से परेशान हैं।