हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
झमाझम भारी बारिश के बावजूद प्रतापगढ़ के प्रतापी शिक्षकों ने लगभग 300 की उपस्थिति दर्ज कराकर बहुत ही शानदार व सफल कार्यक्रम किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य डायट आदरणीय श्री मोहम्मद इब्राहिम जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक आदरणीय श्री सर्वदानन्द जी, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरा आदरणीय श्री विमलेश कुमार त्रिपाठी जी, विशिष्ट अतिथि TSCT संस्थापक श्री विवेकानंद आर्य जी, मुख्य वक्ता सह संस्थापक महेन्द्र वर्मा जी, सुधेश पाण्डेय जी, संजीव रजक जी, प्रदेश कोर टीम से अंकिता शुक्ला, बबिता वर्मा, सुमन भटोनिया, चन्द्र शेखर सिंह, अभिषेक सिंह, अमेठी जिला संयोजक अंशुमान तिवारी, सोनभद्र सह संयोजक अरूण सिंह कुशवाहा, महराजगंज सह संयोजक चरन सिंह, महराजगंज से विकास यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक राय, प्राथमिक शिक्षक संघ गौरा के अध्यक्ष प्रशान्त कुमार यादव , एआरपी कुलदीप श्रीवास्तव, एआरपी ललित कुमार मिश्र , श्रीपति शुक्ल, धर्मेंद्र सिंह, प्रभजीत कौर, दोनो दिवंगत शिक्षको का परिवार एवं विभिन्न ब्लॉको से आये लगभग 300 सम्मानित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर समस्त अतिथियों ने माल्यार्पण कर नमन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात प्रतापगढ़ के दिवंगत शिक्षक स्व0 प्रदीप त्रिपाठी एवं स्व0 विमल पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
जिला संयोजक राजेश कुमार मौर्य द्वारा स्वागत भाषण किया गया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में संस्थापक श्री विवेकानंद जी ने अपने संबोधन में शानदार आयोजन के लिए पूरी प्रतापगढ टीम को बधाई दी। टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना से लेकर वर्तमान और भविष्य की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। दिवंगत परिवारों के प्रति उनकी आत्मीयता और भविष्य में भी उच्चतर शिक्षा व हर मुश्किल में साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता ने ऐसा शमां बांधा कि उपस्थित शिक्षक समुदाय ने भी किसी दिवंगत साथी के परिवार को बेसहारा न छोड़ने का संकल्प लिया।
सह संस्थापक महेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में TSCT से संबंधित समस्त विंदुओं को स्पष्ट कर शिक्षक शिक्षिकाओं के मन में TSCT के प्रति गहरा विश्वास और आत्मीयता भर दिया।
सह संस्थापक सुधेश पांडेय जी एवं संजीव रजक जी ने TSCT व शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए।
आदरणीय उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में TSCT स्थापना की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों से टीम से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि जो काम अब तक सरकार और अधिकारी नहीं कर पाए वह आप ने कर दिखाया।
आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक जी ने कहा कि प्रशासनिक सेवा में मुझे 20 वर्ष से अधिक हो गये 7 - 8 जनपदों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रह चुका हूं लेकिन आज तक कभी इतने बेहतरीन कार्यक्रम में शामिल होने का मौका नहीं मिला, उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जनपद प्रतापगढ में माध्यमिक के सभी शिक्षक टीचर्स सेल्फ केयर टीम से जुड़ जायें।
आदरणीय खण्ड शिक्षाधिकारी गौरा ने टीम की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों से टीम से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि तकनीकी व्यवस्था से TSCT पारदर्शी, विश्वसनीय व सेवा भाव से परिपूर्ण है। 100 रुपए के अल्प सहयोग से 20 से 22 लाख की मदद बिल्कुल चमत्कार है।
इस अवसर पर लगातार सक्रिय सहयोग करने वाले 125 सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्तिपत्र देकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
सफल कार्यक्रम के लिए जिला संयोजक राजेश कुमार मौर्य जी, विनोद शर्मा जी, राहुल पांडेय जी, गीरिजाशंकर मिश्रा जी,अटेवा संयोजक सी पी राव जी,कार्यक्रम संचालक जय प्रकाश मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।