देश

national

एयरफोर्स डे पर वायुवीरों का शौर्य, हिंडन एयरबेस पर राफेल-सुखोई का दिखा दम


भारतीय वायुसेना आज अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। इस खास मौके पर वायुसेना के वीरों ने जहां अपना शौर्य दिखाया वहीं गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर राफेल और सुखोई का दम भी देखने को मिला। हिंडन एयरबेस पर लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर्स अपना दमखम दिखाया। इससे पहले वायुसेना के जवानों ने हैरतअंगेज करतबों दिखाए।

हिंडन एयरबेस पर पैराट्रूपर्स ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। आजादी के 75वें साल के मौके पर एयर फोर्स डे परेड में 75 जेट्स हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group