लखनऊ
राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में राजनीति लगातार बढ़ती जा रही है। इस मामले में कांग्रेस को घेरने के लिए बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी मोर्चा खोल दिया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने घटना को निंदा करते हुए कांग्रेस आलाकमान को घेरा है। मायावती ने कहा है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीटकर की गई हत्या काफी दुखद और निंदनीय है। मायावती ने कहा है कि हनुमानगढ़ की इस घटना को लेकर कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है?। मायावती ने आगे सवाल किया है कि क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर अब पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे?
मायावती ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुई घटना पर जहां सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को घेरा है। वहीं यूपी के लखीमपुर की घटना को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना जघन्य है। इस कांड में केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना बीजेपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले, तभी वहां पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है।