लखनऊ।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं। इस दौरान उनके साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बयान जारी कर कहा कि हम किसी भी राजनैतिक व्यक्ति के साथ अपना मंच साझा नहीं करेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जी लखीमपुर में शहीद किसानों की अंतिम अरदास में गुरु ग्रंथ साहब के सामने मत्था टेककर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसे श्रद्धांजलि सभा भी कह सकते हैं। दरअसल, अंतिम अरदास कार्यक्रम का आयोजन घटनास्थल से एक किमी दूर किया गया है।