देश

national

UGC NET-2021 परीक्षा की बदली तारीख,17 से 25 अक्टूबर को नहीं होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 17 से 25 अक्टूबर से होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर नई डेट जारी नहीं की है। पहले ये परीक्षा 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर दो फेज में होनी थी। इसके बाद इसके डेट को बढ़ा कर NTA ने इसे 17 से 25 अक्टूबर तक एक फेज में करने का निर्णय लिया है। अब एक बार फिर NTA ने परीक्षा को स्थगित किया है। लेकिन परीक्षा की नई तारीख की घोषणा नहीं की है।

यूजीसी ने बताया कि 17 से 25 अक्टूबर तक कई अन्य परीक्षाएं भी आयोजित होने वाली थीं। ऐसे में अभ्यर्थियों ने परीक्षा को आगे बढ़ने की मांग की थी। जिसके बाद छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले दो बार परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जा चुकी है। जो अब दिवाली बाद ही कराई जायगी 

यूजीसी नेट इस बार दिसम्बर 2020 और जून 2021 क्रम की परीक्षा एक साथ करवा रहा है। पहले दिसम्बर 2020 क्रम की परीक्षा मई 2020 में होनी थी। कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया था। ऐसे में NTA ने 2021 जून क्रम के लिए आवेदन मांग लिए थे। अब दोनों क्रम के लिए एक ही परीक्षा होगी। बता दें की पहले ये परीक्षा 2 मई को होनी थी। लेकिन कोरोना के चलते परीक्षा स्थगित की गई थी। लेकिन अब एक बार फिर दूसरी प्रतियोगी परीक्षा के चलते इसमें बदलाव किया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group