देश

national

यूपी: धुआं हो गया सुप्रीम कोर्ट का आदेश, ताबड़तोड़ आतिशबाजी से बिगड़ी हवा

लखनऊ। 

दिवाली पर आतिशबाजी और पटाखों में सारे आदेश उड़ा दिए गए। कई शहरों में आतिशबाजी पर बैन लगाया गया। लोगों को ग्रीन पटाखे जलाने के लिए कहा गया लेकिन दिवाली पर लोगों ने जमकर पटाखे जलाए। आधी रात से लेकर शुक्रवार की सुबह ऐसा नजारा देखने को मिला जो चिंताजनक था। आसमान में धुंध के काले बादल से नजर आए। अधिकांश शहरों का एक्यूआई या तो बेहद खराब स्थिति तक पहुंच गया या फिर गंभीर स्तर तक।

प्रदूषण से जहां दिल्ली के हालात बेहाल रहे वहीं दिल्ली से सटे नोएडा का हाल भी बुरा रहा। यहां का एक्यूआई गंभीर स्थिति पार कर गया। दादरी, डासना नोएडा और ग्रेटर नोएडा इलाके का एक्यूआई 446 तक पहुंच गया। 

कानपुर के हालात भी काफी खराब रहे। यहां का एक्यूआई बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया। यहां पर नेहरू नगर के पॉल्यूशन मीटर पर गुरुवार की शाम को एक्यूआई 434 तक पहुंच गया। किदवईनगर का एक्युआई 227, आईआईटी का 203 और नैशनल शुगर इंस्टिट्यूट का 205 रहा।

मेरठ का एक्यूआई भी गंभीर स्थिति तक पहुंच गया। यहां पर यह 439 दर्ज किया गया। लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।

गाजियाबाद का एक्यूआई 409 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के लोनी का एयर क्वालिटी 364 रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group