हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
स्मृति ईरानी जी की घोषणाओ को शोर तो सुनाई पड़ता है पर हकीकत का जोर बिल्कुल नहीं दिखाई नही पड़ता।अमेठी जहां विकास एक परम्परा थी । अब स्मृति ईरानी के जीतने के बाद झूठे भाषण और नकली नारों तक ही सीमित रह गयी है।आज उक्त बातें कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भादर ब्लाक पूरे पीताम्बर पाण्डेय का पुरवा और शाहगढ़ ब्लाक पूरे चंदिधर सहित अन्य कई सड़कों के उद्घाटन व कम्बल वितरण कार्यक्रम करते समय कहा। दीपक सिंह ने भादर में जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में कहा कि स्मृति ईरानी राहुल गांधी के अमेठी दौरे के बाद इतनी घबरा गई है, इसके पूर्व मुसाफिरखाना के नेवादा और पूरे मलिक में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन व भादर ब्लाक के रतापुर में कम्बल वितरण भी किया।