हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जनपद अमेठी स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र जामों के प्रांगण में खण्डशिक्षाधिकारी जामों राजनाराय़ण पाठक की अध्यक्षता में दिनांक 28.12.2021 के विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, प्रधान एवं प्र.अ. की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
खण्ड शिक्षाधिकारी व प्रा. शिक्षक संघ अध्यक्ष रामललन द्वेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत कस्तूरबा की बच्चियों द्वारा किया गया। देशभक्ति गीत उच्च प्रा.वि. जामों की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख पूनम कुमारी ,सत्यदेव मिश्रा व खण्ड विकास अधिकरी राजेश शुक्ला का स्वागत माल्यार्पण,पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
बीच-बीच में कायाकल्प ,डी.बी.टी.,शारदा कार्यक्रम,आपरेशन कायाकल्प, विद्यालय विकास योजना जैसे प्रमुख विन्दुओं पर एस.बी.सिंह व वंशवर्धन शुक्ला ,अनिल कुमार चौधरी, अजय मौर्य द्वारा चर्चा की गयी।रंगोली कार्यक्रम डॉ.शैल कुमारी, श्रीमती शिवानी ,विमलेश सिंह,सुनीता तिवारी,क्षमा सिंह, रेखा ने किया।इस कार्यक्रम में गंगा बख्श सिंह हसन अली,विमलेश सिंह, लखवन्त सिंह,अर्पित मिश्रा,सर्वेश प्रताप सिंह, राम कुमार चौधरी , रेखा, कलावती,जागेश्वरी,मिथिलेश सिंह, सुमन , सन्तोष कुमारी , आनन्द पाण्डेय पंकज पाण्डेय, हरिकेश यादव , आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।