श्रीनगर।
आतंकवादियों ने पुलवामा में एक बार फिर से भारी विसफोट करने की साजिश की पर सचेत सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम कर दिया। वानपोरा इलाके में पांच किलो विसफोटक बरामद किया गया है। पूरे इलाके में सर्च जारी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस, सीआरपीएफ की 183 बटालियन और सेना की 50 आरआर ने पुख्ता सूचना के आधार पर वानपोरा में सर्च अभियान चलाया तो एक कंटेनर में पांच किलो आईईडी पाया गया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उसे अपने कब्जे में ले लिया।इस मामले के जांच जारी है और सुरक्षाबलों ने कुछ लोगों को भी शक के आधार पर उठाया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।