देश

national

मंत्री नंद गोपाल नंदी का विवादित बयान, कहा- थूककर चाटते हैं अखिलेश

 

बांदा। 

यूपी में नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर विवादित बयान दिया है। नंदी ने अखिलेश को थूककर चाटने वाला व्यक्ति कह डाला। उन्होंने कहा कि अखिलेश मुस्लिमों को बरगलाने का काम करते हैं। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी बांदा में एक व्यापारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे थे। जिला पंचायत सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव थूककर चाटने का काम करते हैं। पहले कहते हैं कि वैक्सीन नहीं लगवाएंगे और फिर बाद में उनके पिताजी मुलायम सिंह यादव वैक्सीन लग जाते हैं। इसी तरह अखिलेश यादव मुस्लिमों को भी बरगला रहे हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए अखिलेश यादव जिन्ना से लेकर ओसामा बिन लादेन तक का जयकारा लगा सकते हैं। नंद गोपाल नंदी के इस बयान के बाद अब देखना यह होगा कि अखिलेश यादव क्या जवाब देते हैं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group