देश

national

सरोजिनी नगर मार्केट में भीड़ पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा- रोकिए नहीं तो सैकड़ों की मौत हो सकती है

नई दिल्ली।

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच, दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट उमड़ी भारी भीड़ की तस्वीरेों ने सबको चौंका दिया था। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के इस मशहूर बाजार में इतनी भीड़ पर नाराजगी जताई है।

महामारी ही नहीं, विस्फोट से सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती है

गौरतलब है कि सरोजिनी नगर में उमड़ी इस भीड़ को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी काफी नाराजगी जताई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने आज कहा कि यह केवल महामारी का मुद्दा नहीं है। कोर्ट ने कहा कि वहां भगदड़ मच सकती है, बम ब्लास्ट उस मार्केट में हो चुका है। छोटा बम वहां सैकड़ों लोगों के मौत की वजह बन सकता है।

सरोजिनी नगर में अभी भी नहीं बदले हालात

सरोजिनी नगर बाजार में रविवार को ग्राहकों की भीड़ का विडियो वायरल होने के बावजूद अभी मार्केट की स्थिति में बहुत अंतर नहीं आया है। हालांकि रविवार के मुकाबले बाजार में भीड़ कम है, लेकिन कोविड नियमों का अभी भी कड़ाई से पालन नहीं हो रहा। इस बीच दुकानदारों और दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए बाजार में ही कैंप लगाया जाएगा। बाजार में अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group