देश

national

डाक्टर शिलेन्द्र कुमार सिंह ने वितरित किए आयु रक्षा इम्यूनिटी किट

Thursday, December 23, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

मुकेश कुमार -इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क 

माल-लखनऊ 

राजधानी में जहाँ एक तरफ  ओमीक्रोन  का ग्राफ बढ रहा है।वहीं लोगों के लिए अब चिंताजनक हालात भी होने लगे हैं।खानपान के बेढंगे रवैया के चलते जहाँ नई नई बीमारी पनप रही हैं। वहीं कुछ खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है।ओमीक्रोन वायरस को लेकर जहाँ इम्यूनिटी पर सीधा असर पड़ने के आसार नजर हैं।वहीं इस चिंता को ध्यान में रखते हुए आज लखनऊ के ग्रामीण सर्किल में इम्यूनिटी किट का वितरण किया गया है।बताते चलें कि लखनऊ के माल विकासखंड क्षेत्र के उमरावल पंचायत में आज आयुर्वेदिक चिकित्सक डाक्टर शीलेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों की रक्षा हेतु आयु रक्षा इम्यूनिटी किट का वितरण किया। जिसमें सैकड़ो लोगों को च्यवनप्राश व आयुष काढ़ा, अणु तेल, का भी वितरण किया गया है। और कोविड 19 कि तीसरी लहर से बचने के उपाय बताए गए ,वितरण प्रणाली के अन्तर्गत लोगों को खांसी जुकाम व बुखार संबंधित भी कुछ खास औषधीयों को भी बांटा गया।इन औषधियों के उपयोग से इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा और ओमीक्रोन वायरस को मात देने में खास सहायता मिलेगी।ओमीक्रोन को लेकर दुनिया भर में अफरातफरी मची हुई है। इस मौके पर वार्ड नम्बर 7 से सदस्य जिला पंचायत रामप्यारी के पति जीतबहादुर,( जीतू रावत),डॉ शीलेन्द्र सिंह,लाल जी ,पत्रकार मुकेश कुमार, राधेश्याम ,कमलेश कुमार,आदि लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group