देश

national

बर्फबारी के बाद ऐतिहासिक मुगल रोड अगले तीन महीने तक बंद

पुंछ। 

बीते कई दिनों से ज़िले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों एवं पुंछ राजौरी ज़िले को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर रुक रुक हो रही बर्फबारी के बाद रोड को अगले तीन महीने तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया ।

मुग़ल रोड बीते कुछ दिनों से बर्फ़बारी के बाद यातायात हेतु बाधित थी जबकि अब बर्फबारी के बाद मुगल रोड को तीन महीने तक बंद कर दिया गया। मुगल रोड पुंछ राजौरी ज़िले के लोगों के लिए एक महत्वपुर्ण मार्ग है जहां से दोनो ज़िले के लोग कम समय में कश्मीर घाटी चले जाते हैं, जबकि अधिकतर लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रहण करने के लिए कश्मीर जाते हैं । लोगों को अब लंबा मार्ग तय कर जम्मू से होकर कश्मीर घाटी जाना पड़ेगा ।

मुगल रोड बंद होने के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया, मुगल रोड पर काफ़ी बर्फबारी हुई है जिसके बाद कई जगह पर  काफी फिसलन हो गई है और हादसों को रोकने के लिए रोड बंद दी गई है अब तीन महीने के बाद मुगल रोड से बर्फ हटाकर मुगल रोड को यातायात हेतु फिर से बहाल किया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group