देश

national

शिक्षण संस्थानों में तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में दी गई जानकारी

Thursday, December 16, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

जनपद के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में  तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ  की  सहमति और सहयोग से जमुना जनकल्याण संस्थान के द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जनपद के डीपीएम बसंत कुमार राय व तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक श्री राज ने छात्र एवं छात्राओं को तम्बाकू सेवन से होने वाली  हानियो के बारे में जानकारी दी।जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी व श्री शिव प्रताप इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ जनपद अमेठी के सहमति और सहयोग से जमुना जनकल्याण संस्थान के द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता तथा तम्बाकू के दुष्परिणाम से अवगत कराने हेतु जन जागरण का कार्यक्रम किया गया। जिसके अंतर्गत डॉ. फूलकली गुप्ता ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की तंबाकू का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए जहर का काम करता है । इसलिए हमें अपने आने वाली पीढ़ियों को दुर्व्यसनमुक्त बनाने के लिए अपनी संपूर्ण सामर्थ्य लगाना चाहिए। इसकी शुरुआत विद्यालय स्तर पर होनी चाहिए । कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में रूबी सिंह, रुचिका सिंह, ममता कुमारी, अनीता यादव,राजेन्द्र, प्रियांशु, रामबहादुर, ऋचा देवी इत्यादि ने प्रतिभाग किया और शिवम देव तिवारी ने समस्त कार्यक्रम का संचालन किया। 

श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में येलो लाइन कैंपेन के माध्यम से तंबाकू मुक्त विद्यालय की घोषणा की गई । छात्र व छात्राओं द्वारा चित्रकला निबंध रंगोली व वक्तव्य के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण और रोकथाम आदि विषयों पर चर्चा हुई । प्रधानाचार्य  नवल किशोर सिंह  की अध्यक्षता में विद्यालय तंबाकू नियंत्रण कमेटी का गठन हुआ और विद्यालय स्तर पर तंबाकू नियंत्रण व मानिटरिंग हेतु उत्कर्ष सिंह कक्षा 12 अंजू यादव कक्षा 12 का चयन किया गया ।जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज अमेठी में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में  छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला रंगोली व पोस्टर के माध्यम से तंबाकू के नियंत्रण और रोकथाम हेतु आदि विषयों पर चर्चा हुई। प्रधानाचार्य रंजीत कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में तंबाकू नियंत्रण कमेटी का गठन किया गया व विद्यालय स्तर पर आरुषि सिंह कक्षा 09,प्रज्ञा यादव कक्षा 10 को विद्यालय तंबाकू नियंत्रण मॉनिटर घोषित किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group