हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
कोविड-19 हो या ग्रामीणों की अन्य सेवा आशा ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के सदस्य के रूप में एक योद्धा की तरह कार्य किया। परन्तु कई वर्ष पुराने फर्जी वीडीओ जिस पर पूर्व के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए राजनैतिक निर्णय लेने से इनकार कर दिया था। उसी प्रकरण को अब चुनाव के ठीक पहले राजनीतिकरण करते हुए जिस तरह से श्रीमती जनकलली ग्राम पूरे गुलाल कपूरपुर शाहगढ को 2 वर्ष तक परेशान किया गया और अब इनकी सेवा समाप्त कर दिया जाना यह दर्शाता है कि सरकार और सरकारी तंत्र संविधान के तहत नही एक राजनैतिक दल की तरह काम कर रहा है जो नियम बिरुद्ध है।
एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले राजनीतिक दबाव में लिये गये इस फैसले पर पुनः विचार हो क्योंकि पूर्व की बिना किसी शिकायत के किसी को हैरान व परेशान किया जाना अनुचित है। कांग्रेसी नेता ने इसकी शिकायतराज्य निर्वाचन आयोग , मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , सभापति विधायी समाधिकार समिति उ०प्र० विधान परिषद,प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शासन,मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ०प्र० व अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंडल अयोध्या से की है।