नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव वर्ष पर वाराणसी में कचरे से कोयला बनाने वाले प्लांट और रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। जनवरी के पहले हफ्ते में पीएम मोदी की वाराणसी आने की संभावना बताई जा रही है, लेकिन अभी तारीख की पुष्टि नहीं हुई है, वहीं प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी हैं।
बता दें कि यह देश का पहला ऐसा प्लांट है, जहां कचरे से कोयला तैयार किया जाएगा। यह प्लांट रमना में स्थापित किया जा रहा है। प्लांट निर्माण 25 एकड़ की जमीन पर किया गया है।
जहां 20 एकड़ में प्लांट निर्माण होगा तो पांच एकड़ में कोयला निर्माण के दौरान निकले अवशेष को निस्तारित करने के लिए वैज्ञानिक विधि से व्यवस्था की जाएगी। वहीं एनटीपीसी विद्युत निगम ने भी इसकी लिए तैयारियां शुरु कर दी है।