चंडीगढ़।
कोरोना को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में सख्ती कर दी गई है। पंजाब सरकार ने कोविड वैकसीनेशन को लेकर लोगों पर सख्ती करने का फैसला लिया है जिससे कि बिना वैक्सीनेशन वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पंजाब सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने को जरूरी बताया है। पंजाब सरकार द्वारा निर्देशों के अनुसार जिन लोगों को कोरोना की दो डोज नहीं लगी होगी, उनकी सिनेमा हाल, जिम, रैस्टोरैंटों में एंट्री नहीं हो पाएगी। यहां तक कि बसों में सफर करने के लिए भी वैक्सीनेशन का होना जरूरी कर दिया गया है। चंडीगढ़ के दफ्तरों में भी बिना वैक्सीनेशन के एंट्री नहीं मिलेगी। पंजाब सरकार ने 15 जनवरी से इन नियमों को लागू करने का फैसला किया है।
बता दें कि राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर पंजाब सरकार पूरी तरह से सख्त है। सरकार द्वारा लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर नए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विदेशों से आने वाले ओमिक्रोन के केसों को लेकर भी पंजाब सरकार पूरी तरह सख्त है।