हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जनपद के विकासखंड भादर के अंतर्गत स्थित इस्माइलपुर ग्राम के राम भवन यादव को साकभाजी उत्पादन में सराहनीय कार्य करने के कारण प्रथम स्थान दिया गया। चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को उद्यान एवं प्रसंस्करन अमेठी द्वारा आयोजित कार्य दिवस एक प्रसस्ती पत्र भी दिया ।जिस पर जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी अमेठी का हस्ताक्षर भी हुआ है। सम्मान पाने पर राम भवन यादव के सगे संबंधी उन्हें बधाई दी।