देश

national

ओमिक्रोन’ के तेजी से बढ़ते संक्रमण से हो सकती है परेशानी : सीएमओ

Tuesday, December 28, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा मेहरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के देश के कई हिस्सों में बढ़ते केसों के मद्देनजर सतर्कता बेहद जरूरी हो गया है | लेकिन इस बढ़ते संक्रमण की जरा सा भी परवाह किए बिना लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, बाजारों और सड़कों पर बेपरवाह दिख रहे हैं और वे भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं | लोगों की यह लापरवाही सभी के लिए भारी पड़ सकती है। 

उन्होंने बताया कि घरों से बाहर निकलने पर आमजन अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य तौर पर पालन करें | कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव को रोकने के लिए हर स्तर पर बचाव जरूरी है |  इसलिए जब भी घरों से बाहर निकलें या बाज़ारों में जरूरत का सामान खरीदने जाएं, तो सावधानी जरूर रखें | उन्होंने बताया कहा कि ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में अहम पहल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर से नाइट कर्फ़्यू लगा दिया है | यह कर्फ़्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा | साथ ही शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं | वहीं किसी भी प्रांत से या विदेश से प्रदेश में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग और तेज कर दी गई है | साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है |

शासन द्वारा जारी नए निर्देश के मुताबिक बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा | बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान नहीं दे सकेगा | सड़कों या बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है |

कोविड टीकाकरण 19 लाख के पार :

जनपद के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सी एस अग्रवाल ने बताया कि जनपद में अब तक 19 लाख 66 हजार 163 लोगो को कोविड़ टीका लगाया गया, जिसमे 12 लाख 33 हजार 454 लोगो ने प्रथम डोज और 7 लाख 32 हजार 09 लोगो ने कोविड़ की दूसरी डोज लगवा लिए है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group