हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी नेता 15 दिसंबर से अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर समाजवादी झंडा लगा रहे हैं ।
अमेठी विधानसभा 186 सपा के संभावित प्रत्याशी अभिषेक जी जान से समाजवादी झंडा लगाओ अभियान के तहत घर-घर संपर्क कर रहे हैं तथा लोगों को समाजवादी झंडा भी वितरित किया जा रहा है। सपा नेता अभिषेक मौर्य ने जनसंपर्क अभियान को गति देने के उद्देश्य से संग्रामपुर ब्लॉक के उत्तरगांव ग्रामसभा में समाजवादी पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक की । अभिषेक मौर्य सोनू ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया तथा उन्हें समाजवादी विचारधारा पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। आगामी सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनेगी इसलिए आप लोग निस्वार्थ भाव से चुनाव की तैयारियों में जुट जाइए। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के झंडे को वितरित किया । इस अवसर पर घनश्याम शर्मा,जगतपाल मौर्य, शाकिर अली, शंभूनाथ मौर्या पूर्व प्रधान, राजमोहन यादव प्रधान, संत बहादुर सिंह, गंगा सिंह, शिव मोहन मौर्य, राजकुमार यादव, ओम प्रकाश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं ने अमेठी में समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प लिया ।