हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां राजनीतिक चर्चा गांव की गलियों तक पहुंच रही है। वही विधानसभा चुनाव की टिकट की आस लगाए बैठे समाजवादी नेता घर-घर संपर्क कर रहे हैं ।
विधानसभा 186 अमेठी से समाजवादी पार्टी के संभावित उम्मीदवार अभिषेक मौर्य सोनू ने भेटुआ चौराहे के आसपास के दर्जनों गांव में घर-घर जाकर संपर्क किया । समाजवादी पार्टी की नीतियों को गांव की पगडंडियों तक पहुंचाने का कार्य समाजवादी नेताओं द्वारा जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने में समाजवादी लगे हुए हैं ।जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मौर्य समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों को बता रहे हैं ।