सुल्तानपुर।
अयोध्या से लेकर सुल्तानपुरतक रेल खण्ड का विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। मंगलवार को इसका ट्रायल विधिवत पूजा-पाठ के साथ किया गया। मुख्य संरक्षा आयुक्त ने अयोध्या से लेकर सुलतानपुर जंक्शन तक विद्युतीकरण के कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने ट्रैक पर जाकर वहाँ पर मौजूद अधिकारियों के साथ पूजा पाठ कर विद्युतीकरण के काम का ट्रायल शुरू कराया। यह ट्रायल एक दिन अभी जारी रहेगा। करीब एक बजे फिर वे स्पेशल ट्रेन द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हो गए। रास्ते में भी उन्होंने कई जगह मुख्य प्वाइंट पर रुककर टेक्निकल स्टाफ के साथ विद्युतीकरण के काम को देखा व जरूरी दिशा-निर्देश दिए।