० शिक्षको के सहयोग के लिए tsct बना सहारा
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
प्रतापगढ़।
पिछले काफी समय से जब शिक्षकों की मृत्यु पर उनके परिजनों के सहयोग के लिए सरकारी कंपनियां व राजनीतिक पार्टियां अपना पल्ला झाड़ लेती थी तो मदद के नाम पर टीएससीटी शिक्षक के आश्रितों के लिए एक मजबूत सहारा बनकर भरी है ।जिसकी आवाज पूरे उत्तर प्रदेश में गूंज रही है । शिक्षकों की इस संस्था ने अब तक 52 शिक्षकों की मृत्यु पर उनके परिवारों को करोड़ों की मदद पहुंचा चुकी है और असमय मृत्यु होने वाले शिक्षकों के परिजनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ।
जनपद प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा ब्लाक में कार्यरत शिक्षक राज बहादुर यादव को घायल होने पर टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद और प्रदेश मंत्री सुधेश पाण्डेय ने पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद आज दिनांक 31दिसम्बर 2021 को पट्टी आकर की है। पिछले दिनों एक रैली से लौटते समय शिक्षक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिनके इलाज में काफी खर्च आने के बाद यह मदद राशि टीम द्वारा दी गयी है। दिवंगत शिक्षकों के परिवारों की मदद हेतु बनाई गई टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने अब तक 52 दिवंगत परिवारों को 9करोड़ रुपये से अधिक की अब तक मदद की है। इसके अतिरिक्त टीम अपने व्यवस्था संचालन हेतु जो सहयोग लेती है उसे टीम के ही सदस्यों पर खर्च करती है। टीम के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने बताया कि घायल शिक्षक के उपचार में डेढ़ लाख से अधिक का खर्च आया इसलिए टीम पचास हजार की सहायता कर रही है। प्रदेश मंत्री सुधेश पाण्डेय ने बताया कि यह पहली ऐसी टीम है जो शिक्षकों के पैसे को उसकी सहायता के रूप में वापस कर रही है।जिला संयोजक राजेश कुमार मौर्य ने आर्थिक मदद के लिए प्रांतीय टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद, प्रदेश मंत्री सुधेश पाण्डेय, प्रांतीय टीम से राहुल पाण्डेय, जिला संयोजक राजेश कुमार मौर्य, जिला सह संयोजक राजन मिश्रा, ब्लाक गौरा से संयोजक धर्मेंद्र मौर्य, सह संयोजक मो0 शाद, अशोक यादव, राकेश मौर्य, फूलचंद्र मौर्य, वंदना मौर्य ब्लाक आसपुर देवसरा से संरक्षक अरुण मिश्र, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह , सह संयोजक राजेन्द्र प्रसाद वर्मा सुशील यादव एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।